शोर मचाती हैं क्यों चिड़ियाँ ?
हुए मदरसे उनके बंद |
शंख फूंकते क्यों बाबा जी ?
भोजन का है क्या आनन्द ||
हरी घास पर बिखरे मोती ,
कितने लड़के रोए रात ?
बछड़े भागे घर से बाहर ,
किसने उन्हें कही दो बात ?
खिल खिल कर पौधे हँसते हैं ,
लाये लूट कहाँ का मॉल ?
आग लगी या हुआ सवेरा ,
पूर्व दिशा क्यों इतनी लाल ?
( शिशु नवंम्बर १९३२ )
0 comments:
Post a Comment