जीवन परिचय
नाम : ठाकुर श्रीनाथ सिंह
पिता का नाम : कामता सिंह
जन्म स्थान : ग्राम व पोस्ट मानपुर तहसील बारा जिला इलाहाबाद उ.प्र.
जन्म तिथि :१९०१-१-अक्टूबर
संपादन : दैनिक देश बंधु
शिशु वर्ष१९२१-२५
बाल सखा वर्ष १९२७-४५
सरस्वती वर्ष १९३३-३८
हल १९३९
दीदी १९४४-५३
बाल बोध
क्योंकि उन दिनों ( १९२०) बाल साहित्यकारों का एक प्रकार से सर्वथा अभाव था ,इसलिए मैंने अनेक नामों एवं उपनामों से बहुतेरी रचनाएँ लिखी थीं |कुछ नाम ये हैं ,श्रीश ,लालसखा,बालकवि, कुसुम कुमारी देवी कलि ,लक्ष्मी कान्त वर्मा ,श्रीपत ,जयदेवी एवं अन्य अनेक |(श्रीनाथ सिंह द्वारा लिखित भूमिका से ,इसी ब्लॉग में)
उपन्यास : जागरण ,प्रजामंडल एक और अनेक ,एकाकिनी ,झाँसी की
रानी, सोमनाथ, राधारानी, नयनतारा, कवि और क्रान्तिकारी, अपहर्ता, अपराधिता,छमा,प्रेम परीछा |
रानी, सोमनाथ, राधारानी, नयनतारा, कवि और क्रान्तिकारी, अपहर्ता, अपराधिता,छमा,प्रेम परीछा |
बाल रचनायें : बाल कवितावली, खेलघर, बालभारती, मीठीताने, गुब्बारा
गरुड़ कन्या, सुनहरी नदी का देवता, परिदेश की सैर |
Nana Ji ki koi photo bhi daliye
ReplyDelete