Wednesday, 23 October 2013

सो जा


सो जा बच्चा ,सो जा छौना !
गुलगुल -गुलगुल बिछा बिछौना  ||
आँख  मूँद ले बीत गया दिन |
है बढ़ रहा अँधेरा छिन -छिन ||

बन्द हुआ चिड़ियों का गाना |
निकल रहा है चाँद सुहाना ||
चमक रहें हैं चम -चम तारे |
सो जा बेटा ,सो जा प्यारे !

खिड़की पर है जगता तोता |
दरवाजे पर कुत्ता सोता ||
तेरे ऊपर माँ का कर है |
सो जा ,नहीं किसी का डर है ||
(शिशु मई १९४६ )

0 comments:

Post a Comment

 
HINDI RHYMES AND STORIESDesign by Ipietoon Blogger Template