Wednesday, 23 October 2013

चिबिल्ली बिल्ली


मेरे घर जो आती बिल्ली ,
है वह बच्चों ,बड़ी चिबिल्ली |
जाने निकल कहाँ से आती ?
चप --चप दूध धरा पी जाती |

दौड़ दौड़ हम सब थक जाते ,
कोई उसको पकड़ न पाते |
दूध दही सब जूठा करती ,
नहीं किसी से है वह डरती |

चुपके -चुपके आती जाती ,
पकड़ -पकड़ चूहों को खाती |
ऊधम बहुत मचाती है वह ,
सब को नाच  नचाती है वह ||

जायेगी यदि पकड़ चिबिल्ली ,
अम्मा भिजवा देगी दिल्ली ,
वहाँ चाँदनी चौक सड़क में ,
खेलेगी यह डंडा --गिल्ली ||
(शिशु मार्च १९२७ )

0 comments:

Post a Comment

 
HINDI RHYMES AND STORIESDesign by Ipietoon Blogger Template