Tuesday, 27 October 2015

सन्देश 

अच्छे कपड़े काम न देंगे 

अच्छे जो न विचार हुए |

कलई चढ़ जाने से तांबा

कब सोने के तार हुए ?

लहरों को लख भगने वाले 

कब सागर से पार हुए ?

अगर हुए तो साहस श्रम से 

जग के सब व्यापार हुए |

0 comments:

Post a Comment

 
HINDI RHYMES AND STORIESDesign by Ipietoon Blogger Template