गुड़िया की बीमारी
गुड़िया को है चढ़ा बुखार,
दिया गया गुड्डे को तार |
मुन्ना बनकर चला डॉक्टर,
बोला-"लूँगा रूपए चार |"
मन लटका कर मुन्नी बोली-
"यह गुड़िया गरीब है भोली|
कुछ तो इस पर दया दिखाओ,
कुछ तो अपनी फीस घटाओ |"
चुन्नी बोली- "सुनो डॉक्टर,
एक बात का ध्यान रहे पर |
कड़वी दवा न बिलकुल देना,
चाहे फीस और ले लेना |"
0 comments:
Post a Comment