आफत
पंडित जी पर आफत आयी,
पड़ा उन्हें घड़ियाल दिखायी ,
भय से थर थर लगे कांपने,
हाथ पांव उनका फूला ,
सिर के बाल लगे सब उठने ,
इतना उठने इतना उठने |
चोटी उठ के पेड़ हो गयी ,
लड़कों ने डाला झूला |
पंडित जी पर आफत आयी,
पड़ा उन्हें घड़ियाल दिखायी ,
भय से थर थर लगे कांपने,
हाथ पांव उनका फूला ,
सिर के बाल लगे सब उठने ,
इतना उठने इतना उठने |
चोटी उठ के पेड़ हो गयी ,
लड़कों ने डाला झूला |
0 comments:
Post a Comment