गुब्बरा लो !
कहाँ , कहाँ से ऐ अलबेले !
तू लाया यह गुब्बारा ।
बता बता रे ऐ अलबेले !
क्यों लाया यह गुब्बारा?
उड़ा बादलों में जाता है ,
तितली की गति दिखलाता है ।
परियों की सुन्दर रानी का ,
क्या तू मन हरने जाता है ?
झाकं चंद्रमा की खिड़की से ,
किसने तुझको चुमकारा ?
बता बता रे बाल सलोने !
उड़ा रहा क्यों गुब्बारा ?
ओहो ! क्या तुम नहीं जानते ,
सपनो का कल मेला है ।
परियों के प्यारे बच्चों का ,
चौ तरफा से रेला है ।
परीदेश से इसीलिये यह ,
आया है बेचनहारा ।
बातचीत का समय नहीं है ,
गुब्बारा लो ,गुब्बारा ।
कहाँ , कहाँ से ऐ अलबेले !
तू लाया यह गुब्बारा ।
बता बता रे ऐ अलबेले !
क्यों लाया यह गुब्बारा?
उड़ा बादलों में जाता है ,
तितली की गति दिखलाता है ।
परियों की सुन्दर रानी का ,
क्या तू मन हरने जाता है ?
झाकं चंद्रमा की खिड़की से ,
किसने तुझको चुमकारा ?
बता बता रे बाल सलोने !
उड़ा रहा क्यों गुब्बारा ?
ओहो ! क्या तुम नहीं जानते ,
सपनो का कल मेला है ।
परियों के प्यारे बच्चों का ,
चौ तरफा से रेला है ।
परीदेश से इसीलिये यह ,
आया है बेचनहारा ।
बातचीत का समय नहीं है ,
गुब्बारा लो ,गुब्बारा ।
0 comments:
Post a Comment