- नल-
आया ,आया , आया नल ,
भर लो ,भर लो !भर लो जल !!
कान नदी का काटा इसने ,
दिया ताल को घाटा इसने,
और कुओं को पाटा इसने ,
ओहो यह है बड़ा प्रबल !
भर लो ,भर लो , भर लो जल !!
यहाँ मगर का नाम नहीं है ,
कछुओं का कुछ काम नहीं है,
तेज हवा या घाम नहीं है |
केवल जल है जल केवल ,
कैद हो गया क्या बादल ?
आया ,आया , आया नल ,
भर लो ,भर लो !भर लो जल !!
कान नदी का काटा इसने ,
दिया ताल को घाटा इसने,
और कुओं को पाटा इसने ,
ओहो यह है बड़ा प्रबल !
भर लो ,भर लो , भर लो जल !!
यहाँ मगर का नाम नहीं है ,
कछुओं का कुछ काम नहीं है,
तेज हवा या घाम नहीं है |
केवल जल है जल केवल ,
कैद हो गया क्या बादल ?
0 comments:
Post a Comment