किरण का सन्देश
मेरे कमरे में सूरज की,
एक किरण नित आती है |
जिसको पाती पास उसी पर,
अपनी चमक चढ़ाती है |
बच्चे होते हैं उदास पर,
वह हरदम मुस्काती है |
चुपके से आखें चमका कर,
कानों में कह जाती है |
प्यारे बच्चे! मुझसा ही है,
चमकदार तेरा जीवन |
भारत माता सूरज सी है,
तू है उसकी एक किरण |
मेरे कमरे में सूरज की,
एक किरण नित आती है |
जिसको पाती पास उसी पर,
अपनी चमक चढ़ाती है |
बच्चे होते हैं उदास पर,
वह हरदम मुस्काती है |
चुपके से आखें चमका कर,
कानों में कह जाती है |
प्यारे बच्चे! मुझसा ही है,
चमकदार तेरा जीवन |
भारत माता सूरज सी है,
तू है उसकी एक किरण |
0 comments:
Post a Comment