-एक तरंग -
एक तरंग ह्रदय में आई ,
बुद्ध रूप गौतम ने धारा |
एक तरंग हृदय में आई ,
मीरा ने रनिवास बिसरा |
एक तरंग ह्रदय में आई ,
जहर पी गई कृष्ण कुमारी |
एक तरंग ह्रदय में आई ,
कष्ट सहे गाँधी ने भारी |
करते ऐसे काम वीर जन ,
दुनियां रह जाती है दंग |
पर सोचो तो वह है केवल ,
एक ह्रदय की एक तरंग |
एक तरंग ह्रदय में आई ,
बुद्ध रूप गौतम ने धारा |
एक तरंग हृदय में आई ,
मीरा ने रनिवास बिसरा |
एक तरंग ह्रदय में आई ,
जहर पी गई कृष्ण कुमारी |
एक तरंग ह्रदय में आई ,
कष्ट सहे गाँधी ने भारी |
करते ऐसे काम वीर जन ,
दुनियां रह जाती है दंग |
पर सोचो तो वह है केवल ,
एक ह्रदय की एक तरंग |
0 comments:
Post a Comment